Tatanagar Saharsa Holi Special Train: झारखंड से बिहार (Jharkhand to Bihar) जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से दी गई विशेष सुविधा का सोमवार को प्रारंभ हो गया।
टाटानगर-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन (Tatanagar Saharsa Holi Special Train) दो सौ से ज्यादा यात्रियों को लेकर रवाना हो गई।
कब और ट्रेन खुलेंगी
बता दें कि अभी टाटानगर से बरौनी व सहरसा के अलावा मुंबई, Ernakulam की भी होली स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन विभिन्न मार्गों पर नौ होली स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है।
टाटानगर से बरौनी स्पेशल ट्रेन 23 मार्च से तीन फेरा लगाएगी, जबकि टाटा-सहरसा होली स्पेशल नौ फेरा लगाने वाली है। टाटानगर-एर्नाकुलम होली स्पेशल 19 मार्च से 3 अप्रैल तक तीन फेरा लगाएगी।
दूसरी ओर, संतरागाछी-वास्कोडिगामा स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को टाटानगर से जाकर 30 मार्च और हावड़ा-मुंबई होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को जाकर 27 मार्च को लौटेगी।
टाटानगर और चक्रधरपुर होकर संतरागाछी-हुबली होली एक्सप्रेस 27 मार्च से एक अप्रैल तक अप-डाउन करेगी।