Minister Satyanand Bhokta: अभी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों का Final Shop सामने नहीं आया है।
इस बीच झारखंड के मंत्री और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने चतरा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है।
भोक्ता ने PTI-भाषा से कहा, यह ”इंडिया” गठबंधन का निर्णय है कि राजद चतरा से चुनाव (Election) लड़ेगा और पार्टी ने मुझे मैदान में उतारने का फैसला किया है।
उन्होंने चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स प्रदर्शित करके चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है।