Dumka Acid Attack : बुधवार को दुमका (Dumka ) में सरैयाहाट के दौंदिया गांव में 55 साल के एक शख्स बाबूलाल यादव ने 35 साल की विधवा महिला समरी देवी पर Acid फेंक दिया। समरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
परिजनों ने महिला को सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। परिजनों ने महिला को देवघर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामले में सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि महिला पर Acid Attack करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।
बताया जाता है कि पीड़ित महिला तथा कथित प्रेमी बिहार के बांका जिले के बाराहाट थाना के धोबनी गांव का बाबूलाल यादव उसके घर पहुंचा। उसे अपने साथ चलने को कहा।
महिला ने उसके साथ जाने से इनकार किया तो व्यक्ति ने महिला के सिर पर बैटरी का पानी डाल दिया और मौके से फरार हो गया।