ED Arrests Kejriwal : झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी के बाद देश के जिस बड़े नेता की गिरफ्तारी की आशंका थी, गुरुवार को उस नेता को ED ने गिरफ्तार कर ही लिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कथित शराब घोटाला के मामले में ED ने केजरीवाल को गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।
CM House के आसपास धारा 144 लागू
ED की टीम गुरुवार की शाम में केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। देर शाम सात बजे से ED ने उनसे पूछताछ शुरू की और करीब दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान केजरीवाल के आवास के बाहर आप के नेता और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक नेता-कार्यकर्ता वहां जमे हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। इधर, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने वहां CM House के आसपास धारा 144 लागू कर दी है।
ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया
बता दें कि, ED ने कथित शराब घोटाला मामले में गुरुवार की शाम अरविंद केजरीवाल को 10वां समन जारी किया। इसके कुछ देर बाद ही ED की टीम CM House पहुंच गयी और वहां Search Operation शुरू कर दिया।
उसके बाद ED ने CM Arvind Kejriwal से पूछताछ शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद गुरुवार की रात में ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।