AAP moves to SC : अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने Supreme Court का दरवाजा खटखटा दिया है।
गुरुवार की शाम को हुई दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद गुरुवार की रात को ही AAP Supreme Court पहुंच गयी है।
AAP ने ED द्वारा की गयी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने की मांग की है। पार्टी ने Supreme Court से गुरुवार की रात को ही अर्जेंट हियरिंग (urgent hearing) करने की मांग रखी है।
इसकी जानकारी AAP विधायक और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट करके दी है।
X पर अपने पोस्ट में आतिशी ने लिखा है, ” हमने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा की गयी गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।, हमने आज रात ही Supreme Court से तत्काल सुनवाई की मांग की है।”
आतिशी ने गुरुवार की रात को ही X पर एक और पोस्ट डालते हुए लिखा, ” हमारी लीगल टीम तत्काल सुनवाई के लिए अनुरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के आवास पर जा रही है।”