Bihar Board Result: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने आज शनिवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड ने इस दफा भी 12वीं का Result सबसे पहले 23 मार्च को जारी कर इतिहास बना दिया है।
12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कला, कॉमर्स, विज्ञान तीनों संकायों में छात्राओं ने ही बाजी मारी है। Bihar Board के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में Intermediate Streamwise Board 12 वीं का रिजल्ट जारी किया गया है।
12वीं बोर्ड परीक्षा में पास-फेल स्टूडेंट्स संबंधी विस्तार से जानकारी, Stream Wise Result, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, टॉपर्स समेत अनेक तरह का विवरण शेयर कीं हैं।
रिजल्ट आधिकारिक बेवसाइट पर देखा जा सकता है। विज्ञान समूह में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया जबकि पटना के तुषार कुमार ने Arts में टॉप किया है, जबकि प्रिया कुमारी को कॉमर्स की टॉपर के तौर पर बताया गया है।
कला संकाय में कुल 634480 में से 546621 छात्र पास घोषित किए गए हैं। इस प्रकार से कुल 86.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसी प्रकार कॉमर्स में 39658 में से 37629 पास हुए, जिनका कुल 94.88 प्रतिशत बनता है।
विज्ञान संकाय में कुल 617334 में से 542008 पास घोषित हुए हैं जो 87.8 फीसद है। इस प्रकार कुल 1291684 विद्यार्थियों में से 1126439 पास हुए हैं जो कुल 87.21 फीसद हैं।