हजारीबाग: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू गिरोह के एक कुख्यात अपराधी बुंडू निवासी सैफ अली उर्फ बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने इसके पास से 9एमएम का एक कार्बाइन मशीनगन, दो मैगजीन और 28 पीस जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और सात जिंदा कारतूस, एक की पैड व तीन स्मार्टफोन जब्त किये हैं।
यह जानकारी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने आज पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सैफ अली के खिलाफ तीन थानों में पूर्व से ही मामला दर्ज है और वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है।
उन्होंने बताया गया है कि पुलिस को बड़कागांव थाना क्षेत्र के पलांडू में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उसके आने की सूचना मिली थी।
सूचना पर एसआईटी टीम ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी की और सैफ अली उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं।
बता दें कि दो दिन पूर्व भी इस ग्रुप के साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस गैंग के अब तक 13 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।