Code of Conduct violation: मुख्यमंत्री चंपाइ सोरेन (Champai Soren) का पुतला दहन और सरकार विरोधी नारेबाजी किए जाने पर भाजयुमो (BJYM) के सदस्यों पर आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) के उल्लंघन किए जाने पर अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी (FIR) भाजयुमो (BJYM) के शशांक राज, सूर्या प्रभात, भूपेंद्र सिंह, इंद्रजीत यादव, सचिन साहु, सूर्यभान सिंह, साहिल, राहुल शहदेव, दीपक सिंह, प्रिंस ठाकुर, गोविद बाल्मिकी, बबन बैठा, अमन जायसवाल, देवराज सिंह, टुनटुन यादव, सुमित साहु, तुषार आर्भ, अमन वर्मा, राहुल, दुर्गा, चंदन शर्मा, मुरारी समेत अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
अरगोड़ा CO की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि आम लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी थी। 17 मार्च को BJYM के सदस्यों द्वारा हरमू मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अनुमति तक नहीं ली गई। कार्यक्रम में CMका पुतला दहन किया गया।
के साथ सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। हरमू मैदान (Harmu Maidan) में किए गए प्रदर्शन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।