Gumla Murder: शुक्रवार की देर रात गुमला जिले के सुरसंग थाना (Sursang Police station) क्षेत्र में एक युवक मौत के घाट उतार दिया गया।
आरोप के मुताबिक जार्जित निवासी रविंद्र उरांव ने पड़ोस के ही युवक अनुज कुमार को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस शनिवार की सुबह आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक अनुज कुमार रविंद्र उरांव के घर के समीप घूम रहा था। रविंद्र को उसके घूमने पर संदेह लगा। उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछताछ की। पत्नी ने बताया कि वह उसे गलत नीयत से घूर रहा था।
इसी बात पर रविंद्र गुस्से में आ गया और घर से लाठी लेकर अनुज पर ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर Post Mortem हेतु सदा अस्पताल भेज दिया। जहां शनिवार को Post Mortem कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।