Garhwa Two Arrested With Liquor: गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में बोरा में भरकर शराब (Liquor) ले जा रहे दो आरोपितों को FST की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित में नगर उटारी का अभिषेक कुमार और मझियाओ का धनंजय सिंह शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह FST टीम के साथ समन्वय बनाकर की गई छापेमारी में मैक डॉवल्स के हॉफ 6 बोतल, Half of Imperial Blue 12 बोतल और गॉड फादर बीयर 24 बॉटल को जब्त किया गया।
इस संबंध में सगमा BDO सह FST टीम ने उत्पाद अधीक्षक को जानकारी दी है।