रामगढ़: जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है।
इस मुद्दे पर आजसू छात्र संघ ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को आजसू छात्र संघ के बिनोवा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
राजेश कुमार महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन भुगतान पिछले आठ माह से लंबित है। वर्तमान समय में स्वास्थ्यकर्मियों का बेवजह निष्कासन भी किया जा रहा है।
अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप धरना को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसी और सदर अस्पताल निरंकुश हो चुकी है। मनमाने तरीके से स्वास्थ्यकर्मियों का शोषण और दोहन कर रही है।
स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से सेवा दिया है। वर्तमान समय में उनका पिछले आठ माह का वेतन लंबित है।
बीते अक्टूबर माह में स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन द्वारा लंबित वेतन भुगतान को लेकर लिखित आश्वासन भी मिला। किंतु भुगतान अब तक न हुआ।
आज स्वास्थ्यकर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है।
धरना के माध्यम से आजसू छात्र संघ व स्वास्थ्यकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरना में मुख्य रूप से विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, जयकिशोर महतो, करण कुमार महतो, विभावि सचिव सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, मनोज कुमार, रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष नीतीश निराला, मोहर लाल महतो, सुमंत चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।