रांची के अपर बाजार में 25 मार्च को बंद रहेंगी सभी दुकानें, 26 को नियमित रूप से…

Central Desk
0 Min Read

Ranchi Upper Bazar: राजधानी रांची के अपर बाजार (Upper Bazar) का मार्केट होली को लेकर 25 मार्च को बंद रहेगा। क्षेत्रीय सुरक्षा समिति (Regional Security Committee) ने यह निर्णय लिया है।

26 मार्च को प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से संचालन होगा। यह जानकारी विजय कुमार एंड ब्रदर्श के संचालक राजीव मोदी ने दी।

बताया कि दो दिन के कंफ्यूजन को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है।

Share This Article