Ranchi Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को ध्यान में रखकर रांची जिला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो, इसके लिए Arms License धारियों से हथियार वापसी का प्रोसेस शुरू हो गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना स्तर से Arms License धारियों को हथियार जमा करने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार, रांची जिला में करीब 3500 से ज्यादा लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। जिला शस्त्र दंडाधिकारी के पास लोग यह आवेदन दे रहे हैं कि उनका हथियार चुनाव के दौरान जमा न कराया जाए।
उनके आवेदनों पर विचार के बाद निर्णय लिया जा सकता है। हथियार जमा नहीं करने का आवेदन देने वाले ज्यादातर लोग Petrol Pump संचालक हैं।