Jamshedpur Police released WhatsApp Numbers : जमशेदपुर पुलिस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और होली (Holi) के त्योहार को लेकर अलर्ट हो गई है। जमशेदपुर पुलिस की तरफ से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।
इस पर शहर में अफवाह फैलाने वालों या भड़काऊ संदेश, तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों की शिकायत की जा सकेगी। पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।
लोग इस WhatsApp Number 7091091825 पर शिकायत कर सकते हैं या फिर 06572912047 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा हंड्रेड डायल, 11 2 या नजदीक के थाने पर फोन कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
SSP किशोर कौशल का कहना है कि जो कोई भी भड़काऊ संदेश, तस्वीर या वीडियो किसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर (X), Instagram या Youtube आदि पर अपलोड या शेयर करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।