Ather 450X: आपके लिए मार्केट में आ गया है एक शानदार e-Scooter। Ather का ये मॉडल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। ये e-Scooter 3.7 kWh बैटरी से 150 किलोमीटर की रेंज देता है।
वहीं 2.9 kWh Battery में ये स्कूटर 111 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर का X-Showroom Price 1.09 लाख रुपये से शुरू होकर 1.44 लाख रुपये तक जाता है।
Okaya Faast-F4
Okaya का ये मॉडल 70 kmph की टॉप स्पीड देता है। वहीं, ये e-Scooter Single Charging में 140 से 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर का X- Showroom Price 1.19 लाख रुपये है।
Vida V1 Pro
Vida V1 Pro में 5 कलर वेरिएंट मौजूद हैं। इस e-Scooter की टॉप स्पीड 80 kmph है। इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 143 किलोमीटर है। विदा के इस e-Scooter का एक्स-शोरूम प्राइस 1।26 लाख रुपये है।
OLA S1 Pro
ओला S1 के तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। इनमें ओला S1 की टॉप स्पीड 120 kmph है। वहीं, ये स्कूटर 195 किलोमीटर की रेंज देता है। इस e-Scooter का एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये है।
Simple One
Simple One इन सभी Electric Scooters में सबसे ज्यादा रेंज देता है। इस स्कूटर की रेंज 212 किलोमीटर है। Simple One 105 kmph की टॉप Speed देता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,64,999 रुपये है।