Cooker Explodes: डोमपाड़ा (Dompara) गांव निवासी क्युम शेख की पत्नी समीना बीबी गुरुवार को की सुबह अपने घर के रसोई में रोजेदारों के लिए गैस के चुल्हे (Gas Atove) पर कुकर (Cooker ) मे दाल बैठाकर रसोई मे बैठ सब्जी काट रही थी।
तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ कुकर का ढक्कन फट गया (Ripped Out) और गर्म दाल रसोई घर में फैल गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई।
खाना पका रही महिला भी बाल-बाल बच गई।