Chaibasa Jail Inspection : बुधवार की देर रात को पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी और SP आशुतोष शेखर ने मंडल कारा में अचानक मुआयना (Inspection) किया।
सदर चाईबासा के SDO अनिमेष रंजन एवं SDPO राहुल देव बढ़ाइक तथा अन्य अधिकारियों मौजूदगी में यह निरीक्षण प्रक्रिया चली।
अलग-अलग टीम में विभक्त होकर जेल परिसर के अंदर विभिन्न कैदी वार्ड (Prisoner ward) का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कैदी वार्ड के अलावा मंडल कारा परिसर के भीतर स्थित भोजनालय, भंडार कक्ष, संधारित पंजी, दवाओं की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ले गई।