रांची में भारी मात्रा में मिली नकली विदेशी शराब, माफिया सहित 6 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

रांची: उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को रातू, चान्हो व पंडरा ओपी क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है।

इन जगहों से भारी मात्रा में अवैध तरीके से पैक 400 पेटी विदेशी व नकली शराब की पैकिंग करने की सामग्री जब्त की गयी।

साथ ही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री चलाने वाले माफिया सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में शराब माफिया पंकज प्रसून, चान्हो के चोरेया निवासी दुखहरण साव, पिठोरिया निवासी सूरज साव तथा बिहार के रहने वाले विशाल कुमार व केशव कुमार शामिल है।

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त राम लीला रवानी के निर्देश पर सोमवार की देर रात से मंगलवार की सुबह तक तीनों जगहों पर छापमारी हुई। रातू के कमड़े में दो जगहों पर, चान्हो के चाेेरेया व पंडरा के एक-एक स्थानों पर छापेमारी की गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले को लेकर इंस्पेक्टर संजीत कुमार देव ने बताया कि नकली शराब को रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू व ऑफिसर च्वाइस के बोतलों में भरने के बाद कार्टन में पैक कर बाजार में बेचा जाता है।

पैकिंग ऐसी होती है कि असली व नकली शराब में फर्क करना मुश्किल हो जाता है़ ।टीम का नेतृत्व उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीत कुमार देव कर रहे थे।

छापेमारी में दारोगा संजय कुमार, ललित सोरेन, अभिषेक आनंद, निखिल चंद्र, नीलेश सिन्हा, एएसआइ रवि रंजन, आशीष पांडेय तथा उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के बल शामिल थे।

Share This Article