मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड समिति/विशेष केंद्रीय सहायता की जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को हुई।
बैठक में आम जनों के हित व आवश्यकता के मद्देनजर विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
साथ ही विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में के प्रस्तावित योजनाओं के चयन एवं अनुमोदन पर परिचर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि पलामू जिले में विशेष केंद्रीय सहायता योजना से चयनित स्थलों पर बनाए गए 9 समेकित विकास केंद्र भवन का जन कल्याणकारी कार्यों के लिए उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि समेकित विकास केंद्र भवन में आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, बैंकिंग, आधार, पीडीएस आदि की सुविधा हेतु कैंप का आयोजन निरंतर रूप से करें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी ली।
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य डीपीएम श्री दीपक कुमार ने बताया कि अब तक 6469 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है, वहीं 1252 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।