Palamu Murder: पांकी थाना (Panki Police Station) क्षेत्र के हरैया में अपराधियों ने गुरुवार देर रात घर में सो रहे व्यक्ति को गोली मार दी। गोली लगने से कयलु साव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये।
गोली की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो देखा कयलु साव जमीन पर खून से लथपथ पड़े हैं। परिजन कयलु साव को आनन फानन में Medininagar Sadar Hospital ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल कयलु साव की स्थिति सामान्य है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।