Hindpidi Criminal Arrest: हिंदपीढ़ी (Hindpidi ) थाना पुलिस ने शुक्रवार को किसी अपराधिक घटना की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) किया।
गिरफ्तार अपराधियों में Hindpidi निवासी मोहम्मद कबीर व मोहम्मद सोनू शामिल है। गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान कबीर के घर से पिस्तौल व दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। मामला दर्ज कर दोनों अपराधियों को होटवार जेल भेज दिया गया।
मामले की जानकारी रांची SSP चंदन सिन्हा व सिटी SP राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को पत्रकारों (Journalists) को दी।
साथ ही बताया गया कि अपराध की योजना बनाने में शामिल पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) चल रही है। जल्द ही इस में शामिल सभी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।