Vehicle Checking Campaign: लातेहार (Latehar) बरियातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाकर एक वाहन से 21 लाख 95 हजार रुपए बरामद किया।
इस संबंध में लातेहार SP अंजनी अंजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लातेहार जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है।
शुक्रवार को बरियातू थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी। इसी दौरान वहां एक काले रंग की गाड़ी आई।
वाहन की चेकिंग के दौरान उसमें एक काले रंग के बैग में 21 लाख 95 हजार रुपए बरामद हुए। एसपी ने बताया कि बरामद पैसे के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग के द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। विभाग से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान SP ने अभी बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लातेहार जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी थाना क्षेत्र में Vehicle Checking Campaignचलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी लातेहार पुलिस ने लगभग तीन लाख रुपए बरामद की थी।