देवघर: पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवघर साइबर थाना की पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड , 08 एटीएम कार्ड, 01 पासबुक सहित 01 चारपहिया वाहन भी बरामद किया है।
एसपी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रो में साइबर अपराधी फिर सक्रीय हो गये हैं।
सूचना पर एसपी ने साइबर डीएसपी नेहा बाला की अगुवाई में छापेमारी करने का निर्देश दिया।
निर्दश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला, हेड क्वाटर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी थाना प्रभारी कलीम अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ छापेंमारी कर सारठ थाना क्षेत्र के बसाहाटांड़, खागा के ललुवाडीह, चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव तथा मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के नवाडीह गाव में छापेमारी कर 11 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से सगीर अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, जहिर अंसारी, मुसर्रफ अंसारी, जफरुद्दीन अंसारी, साजिद अंसारी, आरिफ अंसारी, अजरुद्दीन अंसारी, लाल मोहमद अंसारी, गुर्देश अंसारी तथा कुर्बान अंसारी शामिल हैं।