Action Against Electricity Bill Defaulters :धनबाद डिवीजन (Dhanbad Division) क्षेत्र में बिजली बिल बकायेदारों (Electricity Bill Defaulters) के खिलाफ एक्शन लेते हुए 5 हजार से अधिक राशि वाले 72 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसका नेतृत्व जेई, सहायक अभियंता ने किया।
इस दौरान कई लोगों ने मौके पर बिल भुगतान किया। इससे विभाग के कोष में लाखों रुपए राजस्व जमा हुआ।
कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि कई लोगों ने मौके पर बकाया भुगतान किया।
वैसे लोगों को छोड़ दिया गया बाकि लोगों का Connection काट दिया गया। दो दिन बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।