Cyber Criminals : नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। अब साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने ठगी का एक नया तरीका निकाला है।
हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है कि साइबर अपराधी मां और पिता को फोन कर डरा रहे हैं कि उनका बेटा रेप केस में फंस गया है।
ये अपराधी वैसे बच्चे जो बेंगलुरु, चेन्नई, राजस्थान जैसे दूसरे राज्यों में इंजीनियरिंग, मेडिकल की पढ़ाई या जॉब कर रहे हैं, वैसे अभिभावकों के पास रेप केस (Rape Case) में बेटे को फंसने की खबर भेज कर पैसे मांग रहे हैं।
साथी धमकी भी दे रहे हैं कि अगर नहीं भेजा तो जेल हो जाएगी। रोती बिलखती बेटी की आवाज सुना Emotional Blackmailing किया जा रहा है।
बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ ठगी
साइबर अपराधी Artifical Intelligence का इस्तेमाल कर रहे हैं। साईबर अपराधियों ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है। पहले साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर ठगी का शिकार बनाते थे। जब लोग सावधान हो गए तो ठगो ने तरीका बदल दिया।
अब साइबर अपराधी (Cyber Criminals) भरोसेमंद संगठन सीबीआई तथा ED के अधिकारी के नाम पर कॉल कर पैसे मांग रहे हैं।
कई लोगों को ईमेल भेजे जा रहे हैं। VIP टाइप के नेताओं को टारगेट कर ठगा का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे साईबर अपराध हजारीबाग मे लगातार बढ़ रहे है।