Koderma Lok Sabha: भाकपा-माले (CPI-ML) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
पार्टी की ओर से विधायक विनोद सिंह को Koderma सीट से चुनाव में टिकट दिया गया है। इस संबंध में पार्टी की ओर से Church Road स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई ।
इसमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, राज्य सचिव मनोज भक्त और शुभेंदु सेन मौजूद थे।
नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि INDIA गठबंधन की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में माले को कोडरमा से चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है।
ऐसे में पार्टी ने विनोद सिंह को पार्टी से टिकट दिया है। इसमें INDIA गठबंधन पार्टियों की सहमति है। वर्तमान में विनोद सिंह बगोदर के विधायक हैं।
इसके साथ ही पार्टी की ओर से संकल्प पत्र भी जारी किया गया। इसमें विभिन्न राजनैतिक और आम मुद्दे शामिल किये गये है।
वहीं दूसरी ओर माले विधायक विनोद सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का इसके लिए धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि वह पार्टी और महागठबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। लोगों को जो उम्मीद भाकपा -माले और महागठबंधन से है उसे वह पूरा करने की कोशिश करेंगे। वह संसद में लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यहां BJP जीतते आ रही हैं लेकिन, जितना विकास Koderma Lok Sabha का होना चाहिए था वह नहीं हुआ है। यहां के लोगों की आकांक्षाओं का गला घोंटा गया है।
उम्मीद के अनुसार काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि अगर जनता उनको अपना सांसद चुनती है तो कई एक मुद्दों पर सुधार करेंगे।
बिनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा में मजदूर, दलित और पिछड़ों की स्थिति में पिछले कई दशक से कोई सुधार नहीं हुआ है। वह प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।