लोहरदगा: मुख्यमंत्री के नेतरहाट दौरो को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क थी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिवसीय निजी दौरे पर गुरुवार को नेतरहाट के लिए रवाना हुए। इस क्रम में रांची-लोहरदगा जिले के सीमांत भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी पुलिस पिकेट के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ समय के लिए रूके।
यहां पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, सीएस डा. विजय कुमार ने सीएम को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा, जो मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात किया।
लोहरदगा के डीसी-एसपी समेत जिले के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से लोहरदगा-सेन्हा-घाघरा के रास्ते नेतरहाट के लिए प्रस्थान कर गए।