‘जेल में जहर’ से हेमंत सोरेन और केजरीवाल को खतरा! इस कलाकार ने दोनों की सुरक्षा में सतर्कता की बतायी जरूरत

Digital Desk
3 Min Read

Fear of ‘Slow Poison’ : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जेल में बंद हैं। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी जेल में कैद हैं।

इधर, UP में जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत हो चुकी है। आरोप लगा है कि जेल में उन्हें खाने में स्लो प्वॉइजन (Slow Poison) दिया जा रहा था।

ऐसे में एक कलाकार ने जेल में बंद हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है।

मुख्तार अंसारी की मौत की घटना में ‘जेल में जहर’ वाली शिकायत से सबक लेकर हेमंत और केजरीवाल की सुरक्षा में विशेष सतर्कता की जरूरत बतायी है इस कलाकार ने।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा- केंद्र सरकार से हेमंत और केजरीवाल के संबंधों की ‘मधुरता’ जगजाहिर है

जेल में बंद हेमंत और केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है भोजपुरी सिंगर-कंपोजर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) प्लैटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है।

इसमें उन्होंने कहा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों जेल में बंद हैं। केंद्र सरकार से उनके संबंधों की मधुरता जगजाहिर है। ऐ

से में मुख्तार अंसारी की मौत की खबर को बेहद गंभीरता से लेना होगा।

Neha Singh Rathore

नेहा सिंह राठौर ने X पर किया पोस्ट

नेहा सिंह राठौर ने यह X पर यह पोस्ट 28 मार्च की रात 11:08 बजे किया है।

इसमें उन्होंने लिखा है, “कुछ दिन पहले मुख़्तार अंसारी ने शिकायत की थी कि उनको जेल के खाने में ज़हर दिया गया है। आज उनकी मौत हो गयी।

इस वक़्त झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों जेल में हैं और केंद्र सरकार से उनके संबंधों की मधुरता तो जगज़ाहिर है।

ऐसे में मुख़्तार अंसारी की मौत की ख़बर को बेहद गंभीरता से लेना होगा।”

दोनों की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत

नेहा सिंह राठौर ने आगे लिखा है, “जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।”

Share This Article