रांची पुलिस ने कान्हा हत्याकांड केस में तीन को किया गिरफ्तार

Digital Desk
1 Min Read

Kanha Hatyakand : राजधानी Ranchi सदर थाना पुलिस ने आलोक कुमार उर्फ कान्हा हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में सुंदर हेंब्रम उर्फ ST, अमन कुमार पासवान और अनिल ओहदार शामिल हैं।

इनकी निशानदेही पर हत्या (Murder) करने में प्रयुक्त पत्थर, मृतक का एक मोबाइल, अपराधियों का तीन मोबाइल और FSL टीम के जरिये जब्त किया गया सामान बरामद किया गया है।

DSP अमर कुमार पांडेय ने रविवार को बताया कि 28 मार्च को रांची नर्सिंग होम (Ranchi Nursing Home) के पीछे से पुलिस ने आलोक कुमार उर्फ कान्हा का शव बरामद किया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में हुई मारपीट और शराब पीने के दौरान पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई थी।

PHED तालाब से मृतक का मोबाईल एवं घटनास्थल से हत्या करने में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया गया है।

Share This Article