Illegal Liquor Factory Exposed : जामताड़ा की सुपायडीह पंचायत के हुरारबेरा (Hurarabera) गांव में उत्पाद विभाग रांची एवं धनबाद की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब (Illicit Liquor) फैक्ट्री का खुलासा किया।
इस दौरान मौके से भारी मात्रा में नकली शराब (Fake Liquor), स्प्रिट, स्टीकर, बोतल और शराब बनाने वाली सामग्रियां बरामद की गई है। मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी (Arrest) भी हुई है।
सुबह लगभग 5 बजे से चल रही छापेमारी दोपहर तक जारी है। सभी जप्त किए गए सामानों की कीमत करोड़ में बताई जा रही है।
यही कारण है कि उत्पाद विभाग (Product Department) के अधिकारी अभी कुछ भी खुलकर कहने से परहेज कर रहे हैं और उनका कहना है कि सभी सामान जप्त करने के बाद ही सामानों की आकलन की जाएगी और फिर बताया जाएगा।
उत्पाद विभाग रांची के ज्वाइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर Dhanbad संजय मेहता तथा डिप्टी कमिश्नर उत्पाद विभाग संथाल परगना मनोज कुमार की उपस्थिति में जामताड़ा के हुरारबेरा गांव में छापेमारी की गई।