Road Accident : शनिवार की दिन रात हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के लठठाखम्हन अकवन टोली गांव निवासी आलोक कीड़ो नामक एक युवक की मौत हो गई।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार आलोक कीड़ो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पास्का जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लठठाखम्हन चर्च (Laththakhmahan Church) जा रहा था।
इसी क्रम में अनियंत्रित होकर बाइक से तीनों साथी गिर गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में आलोक कीड़ो की मौत हो गई।
जिसके पास घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का Postmortem कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने UD केस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।