झारखंड यूथ एसोसिएशन नहीं करेगा JPSC कार्यालय का घेराव, 1 अप्रैल को…

Central Desk
1 Min Read

JPSC Office : झारखंड यूथ एसोसिएशन (Jharkhand Youth Association) ने 1 अप्रैल को झारखंड पब्लिक सर्विस (JPSC) कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम स्थापित कर दिया है।

SDO कार्यालय ने घेराव करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह जानकारी Press Conference कर संगठन के अध्यक्ष इमाम सफी ने दी है।

सफी ने कहा कि हमलोगों ने आवेदन में लिख कर दिया था कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का इसमें किसी प्रकार का कोई दखल नहीं है।

किसी को आने भी नहीं दिया जाएगा। इसके बावजूद इजाजत नहीं मिली। हमारे मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है।

Share This Article