Doda Seized : SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर रविवार को नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन लेते हुए रांची पुलिस (Ranchi Police) ने तमाड़ (Tamad) से 117 बोरी डोडा जब्त कर लिया। इसका बाजार मूल्य 4.5 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
डोडा (Doda) की यह खेप खूंटी (Khunti) जिले से राजस्थान (Rajasthan) भेजी जा रही थी।
स्पेशल शाखा से इनपुट मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। पुलिस ने कंटेनर चालक केसरा राम को अरेस्ट कर लिया है। वह राजस्थान के बाड़मेर जिले का निवासी है।
नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की स्पेशल शाखा जांच में जुट गई है।
झारखंड के नशे के तस्करों का पहली बार राजस्थान लिंक सामने आया है।
ड्राइवर को मिलने थे ₹50000
बताया जाता है कि डोडा को खूंटी से राजस्थान पहुंचाने के लिए कंटेनर चालक (Driver) को 50 हजार रुपये का प्रलोभन दिया गया था।
पुलिस के अनुसार चालक को राजस्थान से खाली कंटेनर लेकर खूंटी भेजा गया था। कहा गया था कि डोडा लेकर वह राजस्थान पहुंचेगा तो उसे अलग से राशि दी जाएगी।