Arvind Kejriwal in Custody : दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और ‘AAP’ के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सोमवार को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस दौरान अगर CM केजरीवाल को जमानत (Bail) नहीं मिलती है तो उन्हें अगले 14 दिन तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में गुजारने होंगे।
बताते चलें ED ने 21 मार्च को उन्हें शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही वह ED के हिरासत में थे।
जेल नंबर 2 में रहेंगे केजरीवाल
ANI ने जेल सूत्रों के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। वह जेल में अकेले रहेंगे।
पहले जेल नंबर 2 में ‘आप’ नेता संजय सिंह थे जिन्हें कुछ दिनों पहले जेल नंबर 5 में शिफ्ट किया गया है। बताते चलें तिहाड़ में ही अलग-अलग जेल में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बंद हैं।
खाने में मिलेगी दाल सब्जी और रोटी
तिहाड़ में अन्य कैदियों के साथ ही अरविंद केजरीवाल की सुबह की शुरुआत 6:30 बजे होगी।
‘NDTV’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नाश्ते में उन्हें चाय और ब्रेड दिया जाएगा। सुबह स्नान करने के बाद अगर सीएम केजरीवाल को कोर्ट जाना होगा तो इसके लिए परमिशन दी जाएगी।
इस दौरान वह अपनी कानूनी टीम से मुलाकात भी कर सकेंगे।
तिहाड़ में दोपहर का भोजन सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच होगा। ‘आप’ के सबसे बड़े नेता को खाने में दाल, सब्जी और पांच रोटियां या चावल दिया जाएगा।
अन्य कैदियों के साथ दोपहर 3:30 बजे उन्हें एक कप चाय और साथ में दो बिस्कुट दिया जाएगा।
शाम 4 बजे सीएम केजरीवाल को अपने वकीलों से मिलने की परमिशन दी जाएगी।
तिहाड़ जेल में रात का भोजन शाम साढ़े पांच बजे से ही शुरू हो जाता है। वहां रात में भी दाल, सब्जी, रोटी या चावल दिया जाता है।
CM को और क्या-क्या सुविधाएं?
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में TV देख सकेंगे। हालांकि लॉक-अप में और भोजन के दौरान इसकी परमिशन नहीं है।
दरअसल, CM केजरीवाल डायबिटीज (Diabetes) के रोगी हैं। ऐसे में जेल के अंदर उनकी नियमित जांच होगी।
इमरजेंसी के लिए चौबीसों घंटे डॉक्टर की सुविधा रहेगी। स्वास्थ्य को देखते हुए केजरीवाल के वकील ने उन्हें स्पेशल डाइट देने का अनुरोध किया है क्योंकि भोजन या नाश्ते के दौरान मधुमेह के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है।