Girlfriend Created High Voltage Drama : प्रेमी की दूसरी जगह शादी की बात सुनकर प्रेमिका महगामा से चलकर गोड्डा रौतारा (Godda Rautara) मोहल्ला पहुंच गई। जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर के बाहर घंटों High Voltage Drama किया।
इसके बाद सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले गई।
प्रेमिका ने बताया कि वह पिछले चार महीने से अधिक समय से अपने प्रेमी कुंदन कुमार के साथ सिक्किम (Sikkim) में पति-पत्नी के रूप में रह रही थी।
लेकिन बाद में वह अपने पिता के साथ वापस गांव आ गई थी। सोमवार को उसे जानकारी मिली कि कुंदन कुमार की शादी उसके घर वाले दूसरी जगह करा रहे हैं और कुंदन बारात लेकर जाने की तैयारी में है।
मामले में कुंदन का कहना है कि Sikkim में काम करने के दौरान उक्त युवती मिली थी। उसने उसके साथ शादी नहीं की है, बल्कि वह अपने मन से माथे पर सिंदूर लगाकर शादी करने की बात बता रही है और मेरे गले पड़ना चाहती है।
विवाद बढ़ता देख किसी ने नगर थाना को सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रेमी युगल को थाना ले गई।