Fish Van Accident : मंगलवार को बिहार (Bihar) के पूर्णिया रूपौली थाना क्षेत्र के मां तारा विवाह भवन के पास देखते ही देखते मछलियां (Fish) लदी पिकअप वैन (Pickup Van) बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।
मछलियां रास्ते में बिखर गईं। लोग लूटने के लिए दौड़ पड़े।
मछली लूट की खबर जब पूरे इलाके में फैली तो वहां लोगों की और भीड़ जुट गई।
लोगों में मछली लूटने की ऐसी होड़ लगी कि कुछ ही मिनटों में पिकअप वैन खाली हो गई।
बताया जाता है कि एक कारोबारी पश्चिम बंगाल से मछली लेकर बिहार के मधेपुरा जा रहा था।
इसी दौरान यह घटना घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़कर भगाया। इसके बाद पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया।