Sanjay Singh Bail : मंगलवार को Supreme Court ने शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) को बेल (Bail) दे दी है।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में उन्हें बेल दिया जाए।
बता दें कि Delhi के कथित शराब घोटाले में AAP के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) भी जेल में बंद हैं।
कस्टडी में रखने की जरुरत?
इससे पहले AAP के राज्यसभा सांसद और शराब घोटाले में आरोपी संजय सिंह (Sanjay Singh) की कस्टडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से पूछा था कि क्या उन्हें आगे भी कस्टडी में रखने की जरुरत है?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह ने 6 महीने जेल में गुजारे हैं। उनपर जो 2 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है। उसका परीक्षण सुनवाई के दौरान किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछा था कि क्या उसे आगे अब संजय सिंह की कस्टडी की और जरुरत है?
यह भी गौरतलब है कि हाल ही में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी हिरासत में लिया था।
इसके बाद से अरविंद केजरीवाल भी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है। AAP के दिग्गज नेताओं के जेल में जाने के बाद से पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।
दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था।