ED Interrogating with Meera Singh : तत्कालीन तुपुदाना (Tupudana) ओपी प्रभारी दारोगा मीरा सिंह ED के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची है।
ED के अधिकारी मीरा सिंह (Meera Singh) से पूछताछ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में जमीन और बालू घोटाले में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के बिंदु पर जांच कर रही ED ने रांची (Ranchi) के तुपुदाना ओपी की प्रभारी दारोगा मीरा सिंह एवं उनके करीबी जमीन कारोबारी सह कांग्रेस (Congress) नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर 21 मार्च को छापेमारी (Raid) की थी।
इसके अगले ही दिन 22 मार्च को SSP ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को लाइन हाजिर किया था।