Election Commission : झारखंड में बड़ा एक्शन लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने देवघर के SP अजीत पीटर डुंगडुंग (SP Ajit Peter Dungdung) को हटा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, देवघर SP को हटाने का आदेश राज्य सरकार को भेज दिया गया है।
चुनाव आयोग ने नये SP के लिए राज्य सरकार से पैनल मांगा है। बताया जा रहा है कि 3 मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को सांसद निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना में FIR दर्ज कराई थी।
इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवा सकता है। एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोप देवघर sp पर हैं। इसी कारण चुनाव आयोग ने उन्हें हटा दिया है।