Murder in Mandar Area : राजधानी रांची के मांडर (Mandar ) इलाके में लगातार दूसरे दिन हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया गया।
मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने मांडर थाना क्षेत्र स्थित बुढाखुखरा इलाके में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक महिला (Deceased Woman) की पहचान गीता भगत के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि अपराधियों ने महिला को गोली क्यों मारी है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
गौरतलब है एक दिन पहले ही अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या (Murder by Stabbing) कर दी थी।