Giridih Naxalite Arrested : लगभग 16 वर्षों से फरार नक्सली सनातन टुडू (Naxalite Sanatan Tudu) को सोमवार की दिन रात को उसके घर से पीरटांड़ थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सनातन टुडू के खिलाफ पीरटांड़ (Peertand) थाने में कई मामले दर्ज हैं।
छापेमारी (Raid) टीम में पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार, SI अमित कुमार, सुनील कुमार समेत दर्जनों जवान शामिल थे।
जैसा कि पुलिस बता रही है, गिरिडीह के SP दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि वारंटी नक्सली सनातन टुडू अपने घर आया हुआ है।
SSP (अभियान) कौशर अली के नेतृत्व में टीम गठित कर ओझाडीह गांव स्थित उसके घर में पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर सनातन टुडू को दबोच लिया। उसके खिलाफ पीरटांड़ थाना में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (Explosive Substances Act), CLA Act व UAP Act के तहत कई मामले दर्ज हैं।