Jamshedpur Terror of Langoor : अप्रैल में जमशेदपुर (Jamshedpur ) में लोगों को गर्मी ही नहीं, बल्कि एक लंगूर का आतंक भी सताने लगा है। लंगूर को पकड़ने के लिए वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारी सक्रिय दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लंगूर ने वन विभाग के अधिकारियों सहित 5 लोगों को नोंच कर जख्मी कर दिया है।
वन विभाग के रेंज अफसर दिग्विजय सिंह ने बताया कि लंगूर Wild Life से बाहर है, लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। चिह्नित जगहों पर जाल लगा दिया गया है।
बता दें कि धतकीडीह में लंगूर ने घंटों उत्पात मचाया। लंगूर पहले तारापुर स्कूल में घुस गया और जब स्कूल की छुट्टी हुई तो वह बच्चों के Study Table के नीचे छिपकर घंटों बैठा रहा।
मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी जाल लेकर लंगूर पकड़ने पहुंचे।
उन्होंने जाल में केला रखकर लंगूर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच Table के नीचे से बाहर निकलकर लंगूर ने वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी के साथ 5 लोगों को जख्मी कर दिया।