Jharkhand High Court: रांची में फैल रहे ड्रग्स कारोबार पर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने स्वतः संज्ञान लिया है।
जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए Ranchi SSP को ड्रग्स कारोबारियों (Drugs Dealers) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने मीडिया में आई रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए ड्रग्स कारोबारियों के फैलते नेटवर्क पर चिंता जाहिर की।
कोर्ट ने शहर के Sukhdev Nagar इलाके में ड्रग्स के कारोबार करने वाले दुकानदार और अन्य लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर राज्य की पुलिस से Court ने रिपोर्ट मांगी है। कहा कि नशे के शिकार युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।