Fire in Water Treatment Plant : बुधवार को अचानक मानगो (Mango) के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) के पैनल बोर्ड में भीषण आग लग गई।
पानी सप्लाई (Water Supply) का पूरा सिस्टम ब्रेक कर गया।
ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे मजदूरों ने मौके पर उपलब्ध बालू और अग्निशामक उपकरणों से आग पर काबू पाया।
आग लगे दो घंटे बीत जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी नहीं ली।
स्थानीय BJP नेता विकास सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए मजदूरों को साधुवाद दिया है। कहा है कि चार वर्ष छह महीने बीत गए बन्ना गुप्ता को विधायक और मंत्री बने।
एक बार भी उन्होंने वटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण नहीं किया।