Amba Prasad Visited ED Office: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम पूछताछ जारी है। इसी बीच उनकी बेटी और बड़कागांव की कांग्रेस विधायक (Congress MLA) अंबा प्रसाद (Amba Prasad) पिता के लिए खाना लेकर ED दफ्तर पहुंचीं।
इस दौरान जब मीडिया से मुखातिब हुई तो उन्होंने कहा कि वह अपने पिता जी के लिए खाना लेकर आई हैं।
कहा कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। मेरे माता-पिता 7 साल लंबा जेल में काटे हैं। NTPC के तहत जो Protest कर रहे थें, उसमें उन पर केस दर्ज किया गया था।