Migrant Laborer Dies Of Heart Attack : बरवाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कुटमू निवासी और प्रवासी मजदूर ओमप्रकाश बैठा (35) कालका एक्सप्रेस (Kalka Express) से मुंबई से वापस घर लौट रहा था।
इसी दौरान मंगलवार को ट्रेन में अचानक Heart Attack आने से उसकी तत्काल मौत हो गई।
मामले में मृतक के भाई जयप्रकाश बैठा ने बताया कि ओमप्रकाश होली (Holi) के पूर्व अपने अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने मुंबई गया था। वहां जाने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
हालांकि साथियों ने उसका ईलाज भी कराया। पर दिनों-दिन ओमप्रकाश की स्थिति ठीक होने की बजाय बिगड़ती चली गई। बाद में वह अस्वस्थ हालत में ही मंगलवार को कालका एक्सप्रेस से घर लौट रहा था।
इसी दौरान ट्रेन में शौच करने के क्रम में अचानक Heart Attack आ गया और उसकी तत्काल मौत हो गई। साथियों से मोबाईल के जरिए मौत की सूचना पाकर देर शाम परिजन Dehrighat Railway Junction पहुंचे।
वहां पर रेल पुलिस से पंचनामा के ज़रिए ओमप्रकाश का शव लेकर परिजन बुधवार की अहले सुबह घर (ग्राम कुटमू) लौटे और स्थानीय कुल्हीनाला श्मशानघाट में शव का दाह-संस्कार किया।