Latehar Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) को देखते हुए बरवाडीह पुलिस सब इंस्पेक्टर राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में बरवाडीह-मेदनीनगर मुख्य सड़क CRPF कैंप के पास सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह की मौजूदगी में वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चला रहा था।
इस दौरान एक वाहन (जेएच 03 एएम-1077) से पांच लाख 65 हजार नकदी जब्त किया गया।
सब इंस्पेक्टर राधेश्याम कुमार ने बताया कि बरामद कार औरंगाबाद (Bihar) निवासी रविन्द्र सिंह रेलवे ठेकेदार की बताई जा रही है।
कार सवार ने जब्त रकम के संबंध में किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दिया।