देसी कट्टा और कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो युवक, तत्काल एक्शन के बाद…

Digital Desk
2 Min Read

Arrest with Pistol and Cartridges : पलामू (Palamu) जिले के पांकी एवं रेहला थाना क्षेत्र में दो देसी कट्टे और कारतूस (Cartridges) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक पांकी (Panki) थाना क्षेत्र के पकरिया मोड़-खाड़पर के समीप तरहसी के युवक को पकड़ा गया।

उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। युवक की पहचान 23 वर्षीय शशिकांत शर्मा के रूप में हुई है। वह तरहसी थाना क्षेत्र के कोरियाडीह का निवासी है।

गिरफ्तार आरोपित ने वर्ष 2018 में तरहसी थाना क्षेत्र के कोरियाडीहा में दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली फायरिंग (Firing) की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उसी के पैर में गोली लग गयी थी। उसके खिलाफ तरहसी थाना में दो मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा जिले की रेहला थाना पुलिस ने संध्या गश्ती में अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को अवैध लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवक की पहचान विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घोरटियां निवासी 36 वर्षीय अशोक सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने मंगलवार की शाम कमता गांव के पास NH 75 पर वाहन जांच के दौरान बाइक (JH 03L 9003) सवार आरोपित को पकड़ा। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article