Illegal Coal Seized : गुरुवार की सुबह-सुबह CCL कोलियरी इलाके के ओपनकास्ट के एरिया में कोयले (Coal) की अवैध तस्करी (Illegal Smuggling) के खिलाफ SDPOविनोद रवानी ने ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) अभियान चलाया।
इस दौरान अलग-अलग इलाकों में डंप कर रखा तीन ट्रैक्टर (Tractor) कोयला जब्त किया गया।
रवानी ने बताया ”हमें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि ओपनकास्ट के इलाके में कोयला तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला को डंप कर रखा जा रहा है”।
इसके बाद उसकी अलग-अलग वाहनों के जरिये तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर रेड मारकर कोयला जप्त (Coal Seized) किया गया।
कोयले की अवैध तस्करी से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जांच की जा रही है। किसी भी सूरत में सीसीएल कोलियरी इलाके से कोयला की अवैध तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
अवैध धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।