Fire Broke out in Tile House and Barn : मझिआंव थानांतर्गत रामपुर (Rampur) के कुम्हार टोली गांव निवासी शंभू प्रजापति के खपरैल मकान (Tile House) और खलिहान (Barn) में गुरुवार को आग लग गई।
इस अगलगी की घटना में एक बकरी जलकर मर गई। वहीं घर में रखा 20 बोझा अरहर जलकर नष्ट हो गया।
आसपास के लोगों ने तत्परता से आग (Fire) बुझाई। BDC प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने बताया कि शंभू प्रजापति काफी गरीब व्यक्ति है।
अगलगी होने से उसे काफी नुकसान हुआ है। भुक्तभोगी ने अंचल पदाधिकारी व थाना प्रभारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।